नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बीबीपुर में जिरियाट्रिक शिविर लगाया गया। जहां दूर-दराज से आए लोगों को लाभ मिला। इसके अलावा सामान्य मरीजों की भी संख्या अधिक थी। शिविर में आए मरीजों की डॉ. उदयराज मौर्य के द्वारा शुगर, बीपी इत्यादि रोगों की जांच करके दवा दी गई। फार्मासिस्ट दिलीप कुमार सिंह का भी योगदान रहा। साथ ही योग प्रशिक्षक इन्द्रभान मौर्य एवं योग प्रशिक्षिका पुष्पा मौर्या ने लोगों को रोगों से संबंधित आसन और व्यायाम करवाने के साथ प्राणायाम की विशेष जानकारी मरीजों को दी। इस अवसर पर ममता सहित काफी लोग शिविर में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ