#Poetry: गुरु की महिमा का सार है अपार जहां | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

गुरु की महिमा का सार है अपार जहां,

 स्वयं मां शारदे भी कहन न पाई हैं।

पारस तो लौह को सुवर्ण ही बनाता है,
गुरु निज शिष्य को बनाता अपने समान ,
कुबुद्धि के कीचड़ में फंसे हुए शिष्य को,
निर्मल करे उसे धोय गुरु ज्ञान जल ।

गुरु की महिमा का सार है अपार जहां,
स्वयं मां शारदे भी कहन न पाई हैं 

गुरु से बड़ा नहीं  है जग में दाता कोई,
शिष्य से बड़ा कोई याचक हुआ भी नहीं ,
तीनों लोक में नहीं है ऐसी संपत्ति कोई ,
गुरु के ज्ञान के समक्ष जो विराट लगे ।

गुरु की महिमा का सार है अपार जहां,
स्वयं मां शारदे भी कहन न पाई हैं।

सारी वसुंधरा को कागज बनाऊं यदि ,
कानन को कलम बनाऊं सारे ढूंढ - ढूंढ,
सातों पारावारों को जो स्याही बना डालूं ,
अनंत है गुरु महिमा ना लिखी जा सके ।

गुरु की महिमा का सार है अपार जहां,
 स्वयं मां शारदे भी कहन न पाई हैं।

गुरु की कृपा के बिना ज्ञान मिलता है कहां ,
ज्ञान बिना मुक्ति को कैसे तुम पाओगे ,
गुरु से ज्ञान प्राप्त करो सिर भेंट देकर ,
गुरु ही हैं ऐसे जो गोविंद से मिलाएंगे।

गुरु की महिमा का सार है अपार जहां,
स्वयं मां शारदे भी कहन न पाई हैं।


अनामिका तिवारी "अन्नपूर्णा"✍️✍️✍️

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें