#8th_Anniversary_of_NayaSabera: दिनोंदिन तरक्की करता रहे नया सबेरा, यही शुभकामना : राजीत यादव | #NayaSaveraNetwork

#8th_Anniversary_of_NayaSabera: दिनोंदिन तरक्की करता रहे नया सबेरा, यही शुभकामना : राजीत यादव | #NayaSaveraNetwork

इस आधुनिक युग में नया सबेरा पोर्टल द्वारा विगत 8 साल से निडर और निष्पक्ष रूप से हर क्षेत्र की बात देश और दुनिया के लोगों तक पहुंचाई जा रही है. यह पोर्टल इसी तरह शासन, प्रशासन और नागरिकों के बीच खबरों की किरण फैलाते हुए दिनोंदिन तरक्की करता रहे, यही शुभकामना है।

राजीत यादव
डायरेक्टर
राजीत म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी, नवी मुंबई


नया सबेरा का चैनल JOIN करें