#BiharNews: बैंक ऑफ बड़ौदा ने समारोहपूर्वक मनाया अपना 117वां स्थापना दिवस | #NayaSaveraNetwork
- कस्टमर मीट एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
बिहार। 'विश्वास के साथ, बेहतर कल की बात' हमारे इस वादे का प्रतीक है जिसमें हम विश्वास और विश्वसनीयता को बनाए रखते हुए हर ग्राहक को बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करने का प्रयास करते हैं। उक्त बातें बैंक ऑफ बड़ौदा के 117वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्सौल शाखा के शाखा प्रबंधक राहुलदेव कुमार ने कही। उन्होंने सभी ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पर्यावरणविद प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ की उपस्थिति में शाखा प्रबंधक राहुल देव, सहायक शाखा प्रबंधक ऋतुराज समेत शाखा के सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर राहुल ने बताया कि बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 20 जुलाई 1908 को गुजरात के रियासत बड़ौदा में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की थी। आज भारत समेत अन्य देशों में अपनी बेहतर कार्य संस्कृति के बदौलत इस बैंक की अपनी अलग पहचान है। रक्सौल शाखा 56 हजार से भी अधिक खाताधारियों को बैंकिंग सेवा प्रदान कर रही है। इस मौके पर ग्राहकों से सुझाव भी लिए गए। इस अवसर पर प्रभाकर कुमार, अग्निवेश कुमार, अनिल गिरी, अरविंद कुमार, अजय कुमार, ई. सौरभ कुमार समेत बैंक के ग्राहक उपस्थित थे।