#Sheetla_Chowkiyan_Dham: बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव | #NayaSaveraNetwork
- अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला सदगुरु
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में अषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की गुरु पूर्णिमा तिथि सोमवार दोपहर 12 बजे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व। गुरु के चरण पूजन कर शिष्यों ने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार शीतला चौकियां धाम में स्थिति सद्गुरु कुटी में पं सीताराम नाम शरण जी महाराज के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा पूजन पर्व का आयोजन किया गया। दूरदराज जिले से पहुंचे अनेक शिष्यों ने अपने गुरु पं सीताराम नाम शरण जी महाराज को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र ओढ़ाकर उनके चरणों को धोकर आरती वंदन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरू पूर्णिमा का वर्णन करते हुए पं सीताराम, नाम, शरण जी महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का दिन परम कल्याणकारी होता है।
यह शुभ दिन गुरु की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है जो ज्ञान और आत्मज्ञान के मार्ग पर व्यक्तियों का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मानव जीवन में भी भारी कठिनाई परेशानी आती है।अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला ही सद्गुरु होता है।गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष। गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटै न दोष।। जब हमारे जीवन में कुछ भी दिखाई नहीं देता।
तब गुरु ही हमारे राहों को सरल बनाते हैं । ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है। गुरू हमेशा मनुष्य के मार्गदर्शक रहे हैं। गुरु ही अज्ञानता दूर करके ज्ञान का प्रकाश देकर उसे मोक्ष के द्वार तक पहुंचाने का काम गुरू ही करते हैं। इस मौके पर उपस्थित शिव मोदनवाल, सुरेंद्र गिरी, डा मनोज यादव, मुकेश श्रीवास्तव,गोपाल साहू, सुरेश पांडे,विकास मोदनवाल, प्रमोद मोदनवाल,अशीष माली,गणेश साहू, समेत अनेक शिष्यगड़ समेत अनेक लोग मौजूद रहे। गुरू पूर्णिमा पूजन समापन होने के पश्चात भक्तो ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News