#JaunpurNews : नेटवर्किंग, साइबर सिक्युरिटी, क्लाउड भविष्य की राह : मुकेश पुरोहित | #NayaSaveraNetwork
- सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने आयोजित की पुरातन छात्र संगोष्ठी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा पुरातन छात्र संगोष्ठी आयोजित की गई। इस आयोजन को शोभायमान कर रहे मर्सिडीज बंगलौर में प्रिंसिपल कंसल्टेंट के मुकेश पुरिहित ने कहा कि आने वाला समय नेटवर्किंग, साइबर सिक्युरिटी एवम् क्लाउड का है जिससे भविष्य उज्जवल और सरल होगा।
उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों का वर्णन किया। साथ ही उनके सम्मुख आने वाली कठिनाई का निराकरण कैसे किया जाए पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि चार वर्षों के दौरान छात्रों को किस प्रकार से अपने को तैयार कर लगातार अपने स्किल्स के विकास कर प्रॉब्लम सोल्विंग पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इंटरंशिप पर उचित ध्यान देना चाहिए तत्पचात छात्रों ने पुरोहित से अपने मन मस्तिष्क में उठ रहे सवालों उत्तर प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्रों ने सहभाग लिया, कार्यक्रम का संचालन श्रेया मिश्रा किया।
कार्यक्रम उपरांत सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने मुकेश पुरोहित से निवेदन किया वो सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के एलुमनी मेंटोर के रूप में संस्थान के साथ पुनः संबंध स्थापित करें व अपने अनुभव से विश्वविद्यालय के छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति में मदद करें। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी एवम् छात्र दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, शिवांश श्रीवास्तव, हरी ओम साहू, आयुष गुप्ता एवम् आर्यन पांडे आदि छात्र उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News