#JaunpurNews : वातावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी : नरेंद्र कुमार | #NayaSaveraNetwork
- गुरैनी, मनेछा, सैफपुर, बड़ौर गांवों में चला व्यापक वृक्षारोपण अभियान
- ग्राम पंचायत अधिकारी ने जगह-जगह किया पौधरोपण
- पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया गया था जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश में 36.5 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया था। शनिवार को जनपद में वृक्षारोपण जनअभियान-2024 के तहत वृहद स्तर पर विभिन्न विभागों के द्वारा कुल करीब लगभग 53 लाख पौधे लगाये गये। शनिवार को सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुरैनी, मनेछा, सैफपुर, बड़ौर गांव में भी व्यापक वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए और अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही जरूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। इस दौरान सभी गांवों के प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि, गांववासियों ने भी वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News