#JaunpurNews : पत्रकार हमले के मामले में थाना प्रभारी से मिले पत्रकार, आरोपियों को पकड़ने की मांग | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : पत्रकार हमले के मामले में थाना प्रभारी से मिले पत्रकार, आरोपियों को पकड़ने की मांग | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के निवासी तथा वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह पर 19 जून की रात को अज्ञात बदमाशो ने हमला कर दिया था। हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया।मामले में चेयरमैन पति डॉ सरफराज खान सहित चार अज्ञात पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। घटना के बाद अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवायी नही किया। जिसके चलते पत्रकार काफी असहज हो रहे थे। रविवार को पत्रकारों का दल थाने पहुंच कर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव तथा चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी से मिला। 

थानाप्रभारी श्री यादव ने कहा कि जल्द ही मामले के आरोपियों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि सीसी टीवी फुटेज सहित अन्य जरूरी स्थानों की गम्भीरता पूर्वक जांच करें। जिससे सच्चाई सामने आए और आरोपी पकड़े जाय। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि कार्यवाही होगी इसमें कोई दो राय नही है। इस मौके पर उमेश चंद मिश्रा कृपा से शंकर यादव शेखर विनय श्रीवास्तव बृजनंदन स्वरूप अरविंद पटेल, शरद सिंह, नीरज सिंह, शिशु तिवारी, विवेक सिंह, आलोक सिंह, इजहार हुसैन आदि लोग उपस्थित है।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें