#JaunpurNews : शोधार्थी सुदीप पाण्डेय की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। गाँवबहादुरपुर, जनपद अंबेडकरनगर के निवासी शोधार्थी सुदीप पाण्डेय पुत्र रामप्यारे पाण्डेय की हिंदी विषय में पी-एच.डी. मौखिकी परीक्षा पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के शैक्षणिक सभागार में संपन्न हुई। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित बाह्य विशेषज्ञ डॉ. जगदम्बा दूबे (डी. ए. वी.पी.जी.काॅलेज, आजमगढ़) एवं शोध निर्देशक डॉ.धीरेंद्र कुमार मिश्र (गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा, आजमगढ़) द्वय विद्वान परीक्षकों ने शोध ग्रंथ से संबंधित प्रश्न पूंछें जिसका शोधार्थी सुदीप पाण्डेय ने संतुलित जवाब दिया। तदोपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवम् शोध निर्देशक द्वारा शोधार्थी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की प्रबल संस्तुति की गई तथा शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया। अंत में शोधार्थी सुदीप पाण्डेय को सफल पी-एच. डी. मौखिकी परीक्षा संपन्न होने पर विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, उपस्थित प्राध्यापक एवम् कर्मचारी गण ने बधाई दिया।
![]() |
Advt. |