#JaunpurNews : ग्रीष्मावकाश के उपरांत शैक्षणिक सामग्री के साथ छात्रों ने किया विद्यालय में प्रवेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। ग्रीष्मावकाश के लम्बे अन्तराल पर विद्यालय खुलने से छात्र आनंदित हुए। छात्रो को विद्यालय प्रांगण मे अपने सहपाठियो के साथ खेलने और पढने का दौर शुरू हो गया। गौरतलब है कि घर में रहते हुए बच्चे ऊब चुके थे। विद्यालय शुरू हो जाने से अपने मित्रो के साथ मिलने, खेलने और पढने का आनंद उठाने को आतुर थे कि विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अभिभावक, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सभी ने मिलकर उपस्थित हुए छात्रो का स्वागत किया।ऐसा ही कुछ सं0 वि0मुडाॅव, मुँगराबादशाहपुर जौनपुर के विद्यालय मे देखने को मिला जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीस कुमार सिंह अपने शिक्षको के साथ विद्यालय मे आए सभी छात्रो का स्वागत तिलक लगाकर नवे शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ किया। इस व्यवस्था से प्रभावित हुए छात्र हर्षोल्लास पूर्वक प्रतिभागी बने। प्रधानाध्यापक ने भीषण गर्मी का सामना कर रहे समाज से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया जिससे भावी संकट से ऊबरने में मदद मिले। आने वाले समय मे विद्यालय परिसर मे भी ऐसे आयोजन कर वृक्षारोपण की अपील की गई तथा सभी बच्चो को शाला मे प्रवेश दिलाने के लिए क्षेत्र मे बच्चो को ढूंढकर लाने पर जोर दिया गया।