#JaunpurNews : परिषदीय विद्यालयों में उत्साह के साथ मनाया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जनपद जौनपुर में संचालित परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय पुनः 1 जुलाई 2024 को खुलने पर विद्यालयों को फूल, पत्तों, झंडियों एवं गुब्बारों से सजाकर विद्यालय आने वाले नव प्रवेशित बच्चों का रोली टीका लगाकर स्वागत किया गया।
सरकार द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ पूर्वाह्न 10.00 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में उपस्थित नव प्रवेशी छात्रों का रोली टीका लगाकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्रों से ग्रीष्म अवकाश में किए गए कार्यों के विषय में पूछते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान विद्यालय पर नगर शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीतू सिंह सहित विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
छात्रों के स्वागत कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य विकास अधिकारी श्री सीलम साई तेजा सीलम द्वारा पूर्वान्ह 10.30 बजे कंपोजिट विद्यालय मियांपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का रोली टीका लगाकर स्वागत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रीष्मावकाश में छात्रों द्वारा किए गए कार्यों के विषय में संवाद किये जाने पर छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रश्नों का उत्तर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय में छात्रों को टॉफी वितरित करते हुए छात्रों के साथ मध्याह्न भोजन भी ग्रहण किया गया।
कंपोजिट विद्यालय मियांपुर में आयोजित कार्यक्रम में नगर शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, एआरपी राजू सिंह, सभासद कृष्ण कुमार यादव सहित विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News