#JaunpurNews : कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप | #NayaSaveraNetwork

  • विरोध कर रहे उपभोक्ता की पिटाई का वीडियो वायरल, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत 

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। भाजपा सरकार मुफ्त राशन देने को लेकर खूब वाहवाही लूट रही है। वहीं दूसरी ओर कोटेदारों की दबंगई से ग्रामीण परेशान हैं। घंटों लाइन में खड़े होने के बावजूद राशन नहीं मिलता है। अगर मिलता भी है तो उसमें भी कटौती कर दी जाती है। शिकायत या विरोध करने पर उपभोक्ता को कोटेदार के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ता है। 

मामला क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोल्हागौर ग्राम सभा के कुड़ियारी गांव का सामने आया है। यहां कोटेदार पर एक उपभोक्ता को पांच किलो राशन कम देने का आरोप लगा है।पीड़ित द्वारा जब पूरा राशन मांगा जाता है तो कोटेदार उसके साथ हाथापाई शुरू कर देता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पे खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

कुड़ियारी गांव निवासी पीड़ित भोला विश्वकर्मा ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की है। पीड़ित ने बताया कि कोटेदार पलकधारी जायसवाल द्वारा पांच किलो राशन कम दिया गया। जब मैंने उनसे पूरा राशन मांगा तो उन्होंने मेरे साथ हाथापाई और गाली-गलौज की।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें