#JaunpurNews : कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
- विरोध कर रहे उपभोक्ता की पिटाई का वीडियो वायरल, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। भाजपा सरकार मुफ्त राशन देने को लेकर खूब वाहवाही लूट रही है। वहीं दूसरी ओर कोटेदारों की दबंगई से ग्रामीण परेशान हैं। घंटों लाइन में खड़े होने के बावजूद राशन नहीं मिलता है। अगर मिलता भी है तो उसमें भी कटौती कर दी जाती है। शिकायत या विरोध करने पर उपभोक्ता को कोटेदार के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ता है।
मामला क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोल्हागौर ग्राम सभा के कुड़ियारी गांव का सामने आया है। यहां कोटेदार पर एक उपभोक्ता को पांच किलो राशन कम देने का आरोप लगा है।पीड़ित द्वारा जब पूरा राशन मांगा जाता है तो कोटेदार उसके साथ हाथापाई शुरू कर देता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पे खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
कुड़ियारी गांव निवासी पीड़ित भोला विश्वकर्मा ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की है। पीड़ित ने बताया कि कोटेदार पलकधारी जायसवाल द्वारा पांच किलो राशन कम दिया गया। जब मैंने उनसे पूरा राशन मांगा तो उन्होंने मेरे साथ हाथापाई और गाली-गलौज की।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News