#JaunpurNews : डॉ. राजकुमार बने पीयू के मानद पुस्तकालय अध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork
- कार्यभार ग्रहण कर कर्मचारियों को दिए निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय का मानद पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर इंजीनियरिंग संस्थान के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजकुमार को नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह के आदेश पर इस आशय का पत्र कुलसचिव कार्यालय से मंगलवार को जारी किया गया है। प्रो. राजकुमार ने लाइब्रेरियन पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार लेने के बाद उन्होंने लाइब्रेरी के सभी कर्मचारियों के साथ गुरुवार को औपचारिक बैठक की। उन्होंने सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों का कार्य पद्धति पर कुछ निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि लाइब्रेरी में बच्चे और शिक्षक नियमित आएं। इसे अपडेट करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके पूर्व इस पद पर प्रबंध अध्ययन संकाय के प्रो. मानस पांडेय थे। डॉ. राजकुमार इसके पूर्व चीफ वार्डेन, प्राक्टर, मीडिया प्रभारी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी का भी प्रभार उनके पास है। विश्वविद्यालय के कार्य परिषद और विद्या परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं। वह विश्वविद्यालय में 2004 से सेवारत हैं। प्रो. राजकुमार के मानद पुस्तकालय अध्यक्ष बनने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News