#JaunpurNews : किसान जागरूकता मेले का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के किसान भवन सभागार सुजानगंज में कृषि विभाग द्वारा किसान जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। अवर अभियंता कृषि अभियंत्रण पीयूष कांत मौर्य ने कहा कि सभी किसान अपने फसलों की बीमा अवश्य कराएं। जिन किसानों ने बैंक से ऋण ले रखा है वो जुलाई और दिसंबर माह में अपने फसलों की जानकारी बैंक को अवश्य दें। जिससे फसल का सही बीमा किया जा सके।
इस संगोष्ठी में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण, बीज, खाद, छिड़काव समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर किसानों को जानकारी दीया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम को शिवानंद मौर्य, आशीष मौर्य, शिल्पा तिवारी, करम चंद मौर्य, सुनील वर्मा, मनोज कुमार समेत अन्य कर्मचारियों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर 135 किसानों को निःशुल्क मोटा अनाज का बीज दिया गया। मनोज सिंह, दिनेश यादव, साधु यादव, विजय चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।