#JaunpurNews : राज्य कर्मचारियों का विभिन्न खेलों का चयन/परीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उप्र, लखनऊ के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन हेतु सरकारी कर्मचारियों की खेल की सुविधा के लिए राज्य कर्मचारी कल्याण निधि से जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन विभिन्न खेलों-टेनिस, वॉलीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, पावरलिफि्ंटग, क्रिकेट व हॉकी में किया जायेगा।
इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में निर्माण कार्य होने के कारण समस्त जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के परिसर में स्थित एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होगा। जिला स्तर पर चयन/ट्रायल्स 09 अगस्त, 2024 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से किया जायेगा। जनपदीय चयन/ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ी मण्डलीय चयन/ट्रायल्स जो दिनांक 13-14 अगस्त, 2024 को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में होगा, में प्रतिभाग करेंगे।
उक्त चयन/ट्रायल्स में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे जो अपने कार्यालयाध्यक्ष अथवा विभागाध्यक्ष से चयन/ट्रायल्स में भाग लेने की अनुमति पत्र के साथ ही नाम, आई0डी0 नं0, जन्म तिथि, मो0नं0, विभाग का नाम जहॉं सेवारत है, सेवा में आने की तिथि, वर्तमान तैनाती तिथि, सेवा का प्रकार नियमित/दैनिक भोगी एवं विभाग पूर्ण सरकारी विभाग है अथवा आटोनामस आर्गनाइजेशन का प्रारूप भरकर साथ लायेंगे। राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त राज्य स्तरीय टीम का गठन किया जायेगा। चयनित टीम अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर माना जायेगा। इस हेतु यात्रा-भत्ता आदि जैसी स्थिति हो, का भुगतान उनके विभाग द्वारा किया जायेगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News