#JaunpurNews : पुलिस ने झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ़ दर्ज किया मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
लापरवाही से मृत बच्चे के शव को भेजा गया पोस्टमार्टम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुंह में छाला निकलने की शिकायत लेकर गए बालक को झोला छाप चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन देने से बीती रात खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्यासपुर नोनारी गांव मे बालक की मौत हो गई। पुलिस मृत बालक की मां की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन मे जूट गई है। मालूम हो कि स्थानीय क्षेत्र के बारा निवासी ऋषभ 6 पुत्र रनदीप अपने ननिहाल क्षेत्र के ग्यासपुर नोनारी गांव रह रहा था। बुधवार की शाम ऋषभ मुंह पर छाला निकलने की दवा लेने मानी कला स्थित झोला छाप चिकित्सक के दवाखाना गया था। आरोप है कि चिकित्सक ने ऋषभ को एक इंजेक्शन दिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी और मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन उसे अन्यत्र ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गईं। उधर आरोपी चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। देर रात मृतक बालक ऋषभ की मां पूनम की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक उदयराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पी एम के लिए भेज दिया। इस बाबत पूछे जाने पर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृत बालक की मां की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के विरूद्ध 106 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News