#JaunpurNews : महबूब वारिस अंसारी बसपा में शामिल | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के हिंदी भवन में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर डॉ. विजय प्रताप पूर्व एमएलसी व मुख्य सेक्टर प्रभारी आजमगढ़, वाराणसी, अयोध्या मंडल ने मड़ियाहूं कस्बे के निवासी महबूब वारिस अंसारी को बसपा की सदस्यता दिलाई और उनका जोरदार स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने के बाद अंसारी ने कहा कि पार्टी ने हमें जो सम्मान दिया है हम हमेशा पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी वाराणसी अमरजीत गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी रामचंद्र गौतम, सत्येंद्र मौर्य, मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रदीप पटेल, पूर्व एमएलसी वीरेंद्र चौहान,  रामफेर गौतम, जिला अध्यक्ष व विधानसभाओं से आए तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*NEHRU BALODYAN SR. SECONDARY SCHOOL | KANHAIPUR, VAN VIHAR ROAD, JAUNPUR | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें