#JaunpurNews : पूरी दुनिया में जो आज इस्लाम जिंदा है,वह अहलेबैत की बदौलत है | #NayaSaveraNetwork



तिघरा गांव में जुटे  मशहूर शायरे अहलेबैत

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन,जौनपुर। जुलाई तिघरा गांव में शनिवार की रात कुल हिन्द जश्ने मिदहते अहलेबैत ऑल इंडिया महफिल संपंन हुई। पूरी रात शायरे अहलेबैतों ने अपने अपने बेहतरीन कलाम पेशकर बरागाहे इमाम में नजराना पेश किया। महफिल का आगाज तिलावते कलाम पाक से किया गया।
मौलाना सै.सैफ आब्दी ने तकरीर करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में जो आज इस्लाम जिंदा है वह अहलेबैत की बदौलत है। कहा कि आज हम लोग उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर इस्लाम को और बुलंदी पर पहुंचाने का काम करें। साथ ही शौकत रिज़वी नरवारी, रजा अब्बास इमामे जुमा तिघरा ने अपनी तकरीरों में नबी की सीरत के साथ साथ अहलेबैत की फजीलतों को बयान किया। महफिल मे नायाब बलियावी, आमिर फैज़ाबादी, शम्स तबरेज़,शबरोज़ कानपुरी, रेहान आज़मी, कमाल वारसी,फ़ाज़िल जरेलवी, सज्जाद हल्लारी, जेना ज़फराबादी, राशिद मौरानवी,सुहैल बस्तवी, मुदासिर जौनपुरी आदि शायरों ने अपने अपने कलाम श्रोताओं को सुनाये।अथिति के रूप मे अस्करी अब्बास आज़मी, मो. एबाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड रहे।संचालन जाहिद कानपुरी ने किया। इस मौके पर एहसान खान, असफी रज़ा, शमशीर खान, इमरान खान, कमर अली, मिंटू, आमिर, बबलू, अरमान खान, जीशान, समर, बाकर मेंहदी, कामिल बादशाह, शेबू, सरफराज सहित सभी वालंटियर्स पूरी रात महफिल में जुटे रहे।कंवीनर हैदर अब्बास व सेक्रेटरी अंजुमन पैगामी हुसैन इम्तियाज खान ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

*NEHRU BALODYAN SR. SECONDARY SCHOOL | KANHAIPUR, VAN VIHAR ROAD, JAUNPUR | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें