#JaunpurNews : रंगदारी वसूलने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद। क्षेत्र के हौज तिराहे से रविवार को पुलिस ने एक रंगदारी वसूलने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस में उसके खिलाफ मेरठ के एक युवक ने तहरीर दिया था।ज्ञात हो मेरठ के कुछ युवक हाइवे पर चलने वाले वाहनों का कुछ सामान तथा लोशन लगाने का काम करते हैं।जिनमे से ठाकुर मयंक सिंह नाम के लड़के को पंकज गिरी पुत्र मनोज गिरी निवासी मेढ़ी टीकापुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ने मोबाइल पर फोन करके धमकी देते हुए कहा कि हाइवे पर  काम करना है तो प्रति दिन का चार सौ रुपये रंगदारी देना होगा।ठाकुर मयंक सिंह ने एक बार पंकज को दो हजार रुपये दे भी चुका था।उसके बाद जब फिर फोन पर धमकी मिली उसने थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव से मिलकर सारी बात बताते हुए तहरीर दिया।पुलिस ने आरोपी पंकज गिरी पर धारा 386/506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिये थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव व चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी मय फोर्स मुखबिर से मिली सूचना पर पंकज को गिरफ्तार कर लिया।


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें