#JaunpurNews : आकाशीय बिजली ने ली युवक और किशोर की जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में रविवार को हुई भीषण बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर और युवक गंभीर रुप से झुलस गए। परिजन उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।क्षेत्र के छिड़वा भादी गांव निवासी गौतम राजभर (25) पुत्र बिन्दू लोहे की आलमारी, बक्सा आदि बनाने के कारखाने में काम करता था। रविवार को बारिश के बीच परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में धान का पौधा लगाने पहुंचा था। इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया।
वहीं दूसरी ओर अर्गूपुर खुर्द गांव निवासी सूरज बिंद (17) पुत्र अमृत लाल बिंद विश्वनाथ इण्टर कालेज कलान में कक्षा नौ का छात्र था, जो परिवार के साथ खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। परिजन दोनों घायलों को नगर के एक निजी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News