#JaunpurNews : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork



नाराज परिजनों ने किया चक्का जाम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर कला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। एसडीएम ने परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के भाई राहुल ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा भाई पवन 21 वर्ष को फोनकर बुलाने की बात कही है। कुछ देर बाद किसी ने परिजनों को पवन की मौत होने की खबर दी तो परिजन उक्त व्यक्ति के घर पर पहुंचे जहां पवन का शव चारपाई पर पड़ा मिला। शव लेकर परिजन सुजानगंज रोड पर आकर जाम लगा दिए। जाम की सूचना पर उपजिलाधिकारी श्रीकेश कुमार राय मौके पर पहुंचे उसके बाद प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। एसडीएम द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई करने तथा नियमानुसार सरकारी सहायता दिलाने के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। सायं काल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मृतक के भाई राहुल यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें