#JaunpurNews : 50 किलो मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork



4 मोबाइल फोन बरामद, साढ़े 12 लाख रुपए का है मादक पदार्थ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थाना बक्शा व एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने तीन शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ जिसकी कीमत लगभग साढ़े 12 लाख रुपए है बरामद किया गया। इसके साथ ही उनके कब्जे में मात्र 1020 रुपया और चार मोबाइल फोन बरामद हुआ। बताते हैं कि बक्शा प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह की टीम और एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम दयाशंकर पुत्र रघुपति निवासी डीह जहनियाथाना बक्शा, अनुज कुमार सिंह पुत्र विमल कुमार सिंह निवासी सरायभोगी थाना सुजानगंज और रोहित कुमार पुत्र राजकुमार निवासी सरायचन्द थाना बक्शा को डीह जहनिया मोड थाना बक्शा बताया। अभियुक्तों के कब्जे से 50 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ 1020 रुपया व चार मोबाइल बरामद किए गए। बक्शा थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व बरामदगी टीम में एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ से निरीक्षक विवेक सिंह यादव, हेड कांस्टेबल मो खालिद, हेड कांस्टेबल संदीप सिंह, दीपक सिंह, संगम पटेल, दिनेश सिंह, मो खालिद खान, मुख्यालय सर्विलांश सेल से अजय कुमार यादव शामिल रहे। सर्विलांश प्रभारी राजेश मिश्र का भी सहयोग रहा। बक्शा की टीम से उपनिरीक्षक हृदयानंद, कांस्टेबल उमेश यादव शामिल रहे।
*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें