#JaunpurNews : बिजली और पानी के लिए मेडिकल कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews :  बिजली और पानी के लिए मेडिकल कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

  • मेडिकल कॉलेज में 15 दिन से नहीं है बिजली पानी 
  • छात्रों ने कहा समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो करेगें बडा आंदोलन 

नया सवेरा नेटवर्क

करंजाकला, जौनपुर। सिद्धीकपुर का उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एमबीबीएस व पैरामेडिकल के छात्र मेडिकल कॉलेज के सामने धरने पर बैठ गए और जिम्मेदार सभी प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे। छात्रों ने कहा कि उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। छात्रों ने कहा समस्याएं तो दर्जन भर लेकिन जरूरी समस्या का निराकरण होना चाहिए।

 उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को बिजली पानी अन्य समस्याओ को लेकर एमबीबीएस के छात्र छात्राऐ हाथ में होर्डिंग बैनर पोस्टर लेकर बारिश से बचने के लिए छाता टेट के आङ मे धरने पर बैठ गए और वहीं से निर्माण एजेंसी से लेकर बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों मंत्रियों स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारो के खिलाफ प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे। गुस्सा उनका चरम पर था।  छात्रों को कहना था कि 15 दिन से मेडिकल कॉलेज में बिजली पानी नहीं है। 
#JaunpurNews :  बिजली और पानी के लिए मेडिकल कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

बिजली न आने से उनकी पढ़ाई भी बाधित है लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल सभी डिस्चार्ज हैं, जिससे एमबीबीएस के छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है पीने का पानी का बाहर से खरीदारी कर काम चला लिया जाता है, लेकिन नहाने और शौचालय में पानी की कोई सुविधा नहीं है।

 छात्र लगातार वारिष में भीग कर अपनी समस्या के लिए नारेबाजी प्रदर्शन करते रहे। लेकिन देर शाम तक उनकी समस्या सुनते कोई नहीं पहुंचा। छात्रों का कहना था कि पिछली बार सीडीओ जिलाधिकारी आए थे ,उन्होंने कहा था कि हम इस समस्या को शीघ्र निराकरण कर देंगे। लेकिन वह भी निराकरण नहीं कर पाए। छात्रों ने कहा की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो सड़क पर उतरेंगे बङा आंदोलन करेंगे। छात्रों ने कहा कि हम लोग बर्दाश्त कर रहे हैं, छात्रों ने कहा कि अब झूठे वादों से समस्या बर्दाश्त नहीं हो रही है। इसके अलावा भी मेडिकल कॉलेज में तमाम समस्याओं से छात्र जूझ रहे हैं, कोई सुनने वाला नहीं है।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें