#JaunpurNews : मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे प्रो. लालजी सिंह | #NayaSaveraNetwork
- पैतृक गांव कलवारी में प्राख्यात वैज्ञानिक पदमश्री प्रो. लालजी सिंह का सादगी के साथ मना जयंती समारोह
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। देश में डीएनए फिंगर प्रिंट के जन्मदाता, प्राख्यात वैज्ञानिक, पदमश्री प्रोफेसर लालजी सिंह का जयंती समारोह शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कलवारी में जीनोम फाउंडेशन परिसर में सादगी के साथ मनाया गया। लोगो ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
परिसर में ही स्थित राहुल महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रोफेसर लालजी सिंह ने विज्ञान के क्षेत्र में देश को जो दिया उसका ऋण चुका पाना असम्भव है। वे मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे। जीनोम फाउंडेशन उसका जीता जागता उदाहरण है। डा. सिंह के भतीजे व महाविद्यालय के प्रबंधक डा. आशीष सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रशांत सिंह, धर्मेंद्र यादव, रंजीत सिंह, संतोष कुमार यादव, राजेश यादव, अरुण कुमार, काजल यादव, रमेश सिंह, प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र यादव (गोले) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News