#JammuNews : आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सैनिक घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ग्राम रक्षा गार्ड (विडीजी) के सदस्य पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सेना के जवानों ने सोमवार को जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया।आधिकारिक सूत्रों ने कहा, 'आतंकवादियों ने राजौरी जिले की बुद्धल तहसील के गुंडा गांव में तड़के करीब 3:10 बजे एक वीडीजी के घर पर गोलीबारी की।'उन्होंने बताया कि पास की सेना की एक टुकड़ी ने हमले पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और गोलीबारी शुरू हो गई।

उन्होंने कहा, 'अभियान प्रगति पर है।' अभियान में एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया है, हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।रक्षा सूत्रों ने पहले बताया था कि सेना के जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया और एक बड़े आतंकवादी हमले को विफल कर दिया। गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में वृद्धि के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिये शनिवार को जम्मू में बैठकों की अध्यक्षता की थी। सेना जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी जिले में सक्रिय विदेशी आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए तीन हजार सैनिकों और 500 पैराकमांडो की अतिरिक्त तैनाती के साथ ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ शुरू कर रही है।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें