#UjjainNews : श्रावण सोमवार पर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों के बीच अपार उत्साह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं के बीच अपार उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर में श्रावण सोमवार के पहले अर्ध रात्रि से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। मास के पहले सोमवार को तड़के श्री महाकाल की भस्म आरती हुई, जिस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध होकर श्री महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।