#EntertainmentNews: भोजपुरी लोकगीत 'डोले जब कमरिया' रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी में हमेशा नया प्रयोग करने में अग्रसर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने भोजपुरी वीडियो अल्बम गानों को उच्चतम क्वालिटी की मेकिंग करके इतिहास रच दिया है। भोजपुरी अल्बम गीतों के प्रति लोगों का नजरिया बदलने में यह म्यूजिक कंपनी ने अहम भूमिका निभाई है।
जिसकी देखादेखी और भी मेकर्स ने बेहतरीन वीडियो अल्बम बनाना शुरू किया। इसी कड़ी में एक बार फिर काफी महंगा और बेस्ट क्वालिटी का वीडियो अल्बम सांग 'डोले जब कमरिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड लेकर आई है, जिसकी शूटिंग और मेकिंग बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की बराबरी का लग रहा है।
इस गाने को कई अलग अलग लोकेशन पर भव्यता के साथ फिल्माया गया है। इस गाने में एक्ट्रेस मुस्कान ने अपनी कातिल अदा और हुश्न का खूब जलवा बिखेरा है। वेस्टर्न और इंडियन लुक में वह सबका होश उड़ा कर बिजली गिरा रही है। वह अपनी पतली कमर के लचक से सबको दीवाना बना रही है। वेस्टर्न ऑउटफिट पहने वह अपने अक्ट्रेक्टिव फिगर से सबकी निगाहें अपनी ओर खींच रही है तो वहीं वह अपने डांस मूमेंट से सबको हिला रही है।
इस गाने को पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। बता दें कि गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर व कोरियोग्राफर छोटू लोहार, डीओपी व एडिटर आरबीके एंटरटेनमेंट हैं। मेकअप रवि सिंह सरदार, कॉस्ट्यूम मोनी डिज़ाइन, डीआई भीमचन्द्रराय मुर्मू, प्रोडक्शन आरबीके एंटरटेनमेंट का है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi