#EntertainmentNews: 'बंदूका की दुकान' में कृष्ण और मोनी का जलवा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ग्रूवनेक्सस रिकार्ड्स द्वारा हाल ही में रिलीज म्यूजिक वीडियो 'बंदूका की दुकान' ने रिलीज के साथ धूम मचा दी है. इस म्यूजिक वीडियो में हरियाणवी स्वैग और कमाल की प्रस्तुति दर्शकों का मन मोह रही है और इसे सुनने वाले भी गाना सुनकर मदमस्त होते नज़र आये है. इस गाने में कृष्ण माधा और मोनी हूडा का जलवा सर चढ़कर बोल रहा है, तो दर्शकों ने इसके म्यूजिक वीडियो में अमन राजपूत और दिव्यंका सोढ़ी की जोड़ी को भी खूब पसंद किया है. इस वजह से गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने देख लिया है और यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है. हरियाणवी फ्लेवर के साथ 'बंदूका की दुकान' अभी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. इस गाने के गीतकार कासु रथलिया हैं, जबकि संगीतकार अभि सैनी हैं. इसके निर्माता ऋषभ तोमर हैं. निर्देशक दिशांत अग्रवाल हैं. डी.ओ.पी अभिषेक एवं आयुष हैं. मेकअप पल्लवी और उनकी टीम ने किया. कास्टिंग आरआरवी प्रोडक्शन का है.
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi