#EntertainmentNews: भोजपुरी फिल्म 'हम साथ साथ है' का ट्रेलर आउट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म 'हम साथ साथ है' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह भोजपुरी सिनेमा के प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. यह एक सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है. इसके निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा हैं. फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.
भोजपुरी फिल्म 'हम साथ साथ है' के ट्रेलर में रोमांस और पारिवारिक ड्रामा की झलक दिख रही है, जो दर्शकों को फिल्म देखने के लिए और अधिक प्रेरित करती है। फिल्म की कहानी मूलतः तीन भाईयों पर केन्द्रित है, जिससे खुद को दर्शक भी कनेक्ट कर पा रहे हैं. फिल्म में तीन भाईयों और उसकी पत्नियों के इक्वेशन समाज की सच्चाई से कहीं ना कहीं रूबरू करवाने वाली है, जो दर्शकों को फीड बैक आया है. बहरहाल, हम बात कर लेते हैं फिल्म की कहानी और ट्रेलर के आउट रिच पर. फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 21 सेकेण्ड का है, जो आपको बार-बार अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं. गाने अच्छे हैं. डायलॉग सुग्राहीय है. हर सीन एक दूसरे को जस्टिफाई करते हैं. फिल्म में गौरव झा, देव सिंह, प्रेम सिंह, अंजना सिंह, यामिनी सिंह और शालू सिंह की अदाकारी लाजवाब है. ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों से यह स्पष्ट होता है कि फिल्म की कहानी परिवार, प्यार, और संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म 'हम साथ साथ है' के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि यह फिल्म परिवार के महत्व और एकजुटता पर आधारित है. बता दें कि फिल्म “हम साथ साथ है” में गौरव झा, देव सिंह, प्रेम सिंह, अंजना सिंह, यामिनी सिंह, शालू सिंह, रंभा साहनी, माया यादव, ललित उपाध्याय हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार अरबिंद तिवारी हैं. छायांकन मनोज कुमार सिंह हैं. संकलन गुर्जंट सिंह और नृत्य: कानू मुखर्जी हैं. कला रणधीर एन दास, वेशभूषा विद्या-विष्णु और कार्यकारी निर्माता कमल यादव और डिजाइनर नर्सू हैं.
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi