#JaunpurNews : पूर्व ब्लाक प्रमुख व उनके पुत्र ने लागाए 50 पौधे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। पूर्व ब्लाक प्रमुख सरयू देई और उनके पुत्र राजीव यादव मंगलवार को अपनी निजी जमीन में 50 पौधे लगाकर अन्य लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष स्वयं के लिए नहीं बल्कि दूसरों की सेवा के लिए होते हैं। उनके पास फूल, फल, लकड़ी जो भी है, वह दूसरों को समर्पित है। वृक्ष खुद जहर पीकर हमें आक्सीजन के रूप में प्राणवायु प्रदान करते हैं।
इनसे समस्त मानव जाति को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंधाधुंध पेड़ों की कटाई आज पूरे विश्व को ऐसे खतरनाक मुकाम पर ला दिया है, जहां से आगे सिर्फ सृष्टि का विनाश दिखाई दे रहा है। यह बात पूरी दुनिया को समझ आ गई है इसलिए समय रहते हर व्यक्ति को कम से कम 5-5 वृक्ष लगाकर उस भयावह स्थिति के आने से रोकना चाहिए। वृक्ष के बिना धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।