#JaunpurNews : विद्यालय निर्माण में मानक के विपरीत घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप, एबीएसए ने की जांच | #NayaSaveraNetwork
चंदवक, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय पड़रछा कोट के नए भवन के निर्माण में पुराने ईंट व मानक के विरुद्ध निर्माण सामग्री के उपयोग करने के आरोप का बीएसए के निर्देश पर एबीएसए ने जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया। विद्यालय निर्माण में मानक के विरुद्ध निर्माण सामग्री के उपयोग के आरोप के संबंध में प्रधानाध्यापक व ग्राम पंचायत के एमएमसी अध्यक्ष के बीच वाद विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राथमिक विद्यालय पड़रछा कोट में नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए 11 लाख 80 हजार रुपये स्वीकृति हुआ है। जिसमें 5 लाख 80 हजार अवमुक्त हो चुका है।
प्रधानाध्यापक व एमएमसी अध्यक्ष के देख रेख में निर्माण कार्य होना है। पूर्व प्रधान राकेश सिंह गुड्डू ने पुराने बिल्डिंग के नीलामी में निकले ईंट का बगैर सहमति जबर्दस्ती प्रधानाध्यापक द्वारा भवन निर्माण में उपयोग कर लेने तथा एमएमसी अध्यक्ष गुड्डू राम द्वारा भवन निर्माण में मानक के विपरीत घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए बीएसए व सीडीओ को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एबीएसए रमाकांत सिंह पटेल ने शिकायती पत्र के आरोपों की जांच की।
प्रधानाध्यापक संजय सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार कराया जा रहा है।शिकायत कर्ता अवैध वसूली करना चाहते हैं। वहीं शिकायत कर्ता भवन निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री के आरोप पर डटे हुए हैं। इस संबंध में एबीएसए रमाकांत सिंह पटेल ने बताया कि शिकायत कर्ताओं के आरोपों की जांच उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय में जाकर किया।पुराने ईंट का निर्माण में उपयोग किए जाने का आरोप है। निर्माण कार्य का प्लास्टर हो गया है। घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग सहित अन्य आरोपों की जांच के लिए तकनीकी टीम से कराने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुरोध करूंगा।