#Poetry: मुक्तक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुक्तक
कुछ तो हुआ है परेशान-सी लगती हो।
कुछ तो बात है जो मुझसे छुपाती हो,
कह दो तुम अपने दिल की बात।
गैर नहीं, मुझको तो अपना समझती हो।।
(मौलिक रचना)
चेतना प्रकाश चितेरी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।