#JaunpurNews : साथी अधिवक्ता पर हमले से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर। तहसील से घर लौटते समय एक अधिवक्ता पर दबंगों ने हमला बोल दिया। इसमें अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर मे विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी न होने तक कार्य बहिष्कार कर दिया।
बदलापुर तहसील के अधिवक्ता व ग्राम प्रधान विनोद कुमार गौतम प्रतिदिन की तरह तहसील से बुधवार की शाम करीब सात बजे अपने घर लोहिंदा की ओर बाइक से जा रहे थे। वह उमरी गांव के पास पहुचे, तभी बाइक सवार चार दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया। दबंगों के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस एनसीआर दर्ज कर लिया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी न होने तक कार्य बहिष्कार कर दिया। बदलापुर तहसील अधिवक्ता संघ के महामंत्री विष्णु शुक्ला बताया कि क्षेत्राधिकारी और एसडीएम से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। आरोपियों की गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार कर दिया है।