#JaunpurNews : निरंकारी भवन पर लगाए गए 5 दर्जन पौधे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पिलकिछा दौलतपुर गांव स्थित निरंकारी भवन पर मंगलवार को 5 दर्जन विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। निरंकारी मिशन के जोनल प्रभारी अशोक सचदेवा ने पौधरोपण करते हुए इनकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आदि काल से वृक्षों को सजीव माना जाता रहा है। सनातन धर्म में तो पौधों में ईश्वर का वास तक माना गया है।
हरा भरा पेड़ काटना घोर पाप करने के बराबर कहा गया है। हमारे धर्म में वृक्ष को इतना महान क्यों बताया गया है? उसे आज विज्ञान साबित कर दिखा रहा है। स्पष्ट किया है कि धरती पर यदि वृक्ष नहीं तो जीवन असंभव है। इस वर्ष पड़ रही प्रचंड गर्मी हमें वृक्षों की कमी का मात्र एहसास करा दिया है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में पारा 50 के पार पहुंच जायेगा। वैसी परिस्थिति आने के पूर्व ही हम सभी को चेतना होगा।
अधिकाधिक वृक्ष तैयार कर मानव और जीव जंतुओं के जीवन की रक्षा करनी होगी। व्यक्ति का यह सबसे बड़ा धर्म और उत्तम कर्तव्य होगा इसलिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 5 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करते हुए बड़ा वृक्ष के रूप में विकसित कर लें तो प्रकृति के ताप से आसानी से बचा जा सकता है। जोनल प्रभारी ने आम, नीम, बरगद, पीपल, जामुन, बेल, अमरूद आदि के पौधे लगाए। कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव मुखी, सत्यनारायण यादव, दीनानाथ, राकेश, सोचन राम आदि पौधरोपण में शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News