#JaunpurNews : लायंस क्लब ने डाक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। डाक्टर को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है। इंसान ईश्वर के बाद सबसे अधिक किसी पर विश्वास करता है तो डाक्टर पर। उन्हीं डाक्टरों को लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने डाक्टर्स-डे पर आजमगढ़ रोड स्थित एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन कर नगर के चिकित्सकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हमारी जीवन शैली अनियमित हो गयी है, जिस कारण अनेक तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं जिसका इलाज चिकित्सक के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है। कुछ बीमारियां तो ऐसी होती है जिनका संक्रमण बहुत तेजी से होता है मगर फिर भी हमारे चिकित्सक पूरी ईमानदारी से पीड़ित व्यक्ति का इलाज करते हैं।
डा. अर्पणधर ने चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यक्ति ईश्वर के बाद अगर किसी पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है, तो वह चिकित्सक हैं। शायद इसी कारण चिकित्सक को ईश्वर का दूसरा रूप कहा गया है। चिकित्साधीक्षक डा. रफीक फारूकी ने लायंस क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम भी इंसान हैं, गलतियां हमसे भी हो सकती हैं। हमें ईश्वर कहना ठीक नहीं है, ईश्वर तो सर्वशक्तिमान है। हम अपना कर्म करते हैं। डा. शरफुद्दीन आजमी ने माहौल को अपनी शायरी से खुशनुमा बनाते हुए कहा कि मैं चाहूँगा कि लायंस क्लब स्टार इसी तरह प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित करता रहे।
संचालन रविकान्त जायसवाल ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मनीष अग्रहरि ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डा. ज्ञानचंद चित्रवंशी, डा. सुधाकर मिश्रा, डा. महेन्द्र यादव, डा. एसएल गुप्ता, डा. रुचि मिश्रा, डा. आलोक सिंह पालीवाल, डा. वीर विक्रम सिंह, डा. औन मोहम्मद हाशिमी, डा. नदीम खान, डा. अतुल यादव, डा. अब्दुल्लाह आजमी, डा. मारिया फारूकी, डा. अभिषेक रावत, डा. सौकत खान, डा. महफूज़ अहमद, डा. जावेद अहमद, डा. तारिक शेख, डा. देवी प्रसाद पुष्पजीवी, डा. जेपी दुबे आदि रहे। कार्यक्रम में लायन सुरेंद्र तिवारी, मनोज जायसवाल, पवन साहू, मनोज पाण्डेय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News