#JaunpurNews : युवक की ईट-पत्थर से मार कर युवक की हत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में देसी शराब ठेके के समीप शनिवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे बच्चों के लिए मैगी लेने गए पिता की कुछ लोगों ने लात घूसो ईट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल सरोज उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र गुटरू सरोज निवासी महिमापुर रोज की भाँति मजदूरी करके अपने घर आया और रात लगभग 10:00 बजे उसका छोटा बेटा हिमांशु उम्र लगभग 4 वर्ष मैगी और चाऊमीन खाने की अपने पिता से जिद करने लगा।
अनिल अपने बेटे के साथ उसे मैगी दिलाने जलालपुर बाजार में देसी शराब ठेके के पास आया तभी वहां पर कुछ लोगों से उसकी कहा सुनी हो गई देखते-देखते ही उन लोगों ने अनिल को लात घूसो से पिटाई के बाद पत्थर से मारने पीटने लगे अनिल वही गिरकर छटपटाने लगा।
उसका बेटा हिमांशु रोता चिल्लाता रहा परंतु अपने पिता की रक्षा नहीं कर सका सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर समीप में स्थित सरकारी अस्पताल ले गए और वहां से फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले गए जहां पर इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है तथा कुछ लोगों को पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मृतक की माता कुमारी देवी तथा पत्नी मीरा देवी तथा बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। मौत की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक की तरफ से कोई तहरीर थाने पर नहीं पड़ी थी।