#JaunpurNews : ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के देवकली गांव में कोटेदार रामसूरत गौड़ पर घटतौली का आरोप है। ग्रामीणों ने कहा कि राशन तौल के लिए कोटेदार को शासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तराजू प्राप्त हुआ है, लेकिन कोटेदार रामसूरत गौड़ ई- तराजू पर राशन की तौल ना करके उस पर अलग से बाट रखकर तौल कर पास मशीन से पर्ची निकाल लेते है उसके बाद लाभार्थियों को अन्य दिवसों पर बुलाकर गैर इलेक्ट्रॉनिक तराजू से राशन की घटतौल करते हैं।
सन्तोष कुमार दुबे, पवन दुबे, शिवम दुबे, अखिलेश यादव, सूरज यादव, राहुल गुप्ता, जगदीश शर्मा, विंद्रेश दुबे, ज्ञान चन्द्र दुबे, अभिषेक दुबे, रामबली दुबे, पिंकी पाण्डेय व अन्य ने खाद्य एवं रसद विभाग के कॉल सेंटर पर ऑनलाइन व समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है l और इसकी शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर व पूर्ति निरीक्षक मछलीशहर, जौनपुर से फ़ोन कर मामले से अवगत कराया गया है।