#JaunpurNews : बच्चों के सर से उठा पिता का साया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मृतक अनिल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था वह तीन बच्चों का पिता भी था। मृतक के दो बेटी खुशी उम्र लगभग 10 वर्ष प्रिया उम्र लगभग 8 वर्ष तथा एक लड़का हिमांशु उम्र लगभग 4 वर्ष का था मृतक अनिल मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करता था रोज की भाति उस दिन भी ढलाई मशीन पर काम करके घर लौटा था कि बेटे हिमांशु की मैगी और चाऊमीन खाने की जिद पर उसे साथ लेकर जलालपुर कस्बे में देसी शराब ठेके के पास मैगी दिलाने जा रहा था कि कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया और वे लोग मारपीट कर अनिल को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक की माता कुमारी देवी तथा पत्नी मीरा देवी तथा बच्चों का रो-रो करके बुरा हाल था परिजनो मे कोहराम मच गया तथा गाँव मे शोक की लहर फैल गयी।
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |