#JaunpurNews : पांच घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : पांच घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। जर्जर हो चुके विद्युत तारों और पोल के कारण आए दिन अपूर्ति ठप्प होने से निजात दिलाने के लिए विभाग द्वारा जर्जर तारों और पोल को बदलने के लिए काम शुरू किया है। जिसके चलते क्षेत्र के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड शाहगंज विपिन कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि 132/33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र शाहगंज से निर्गत होने वाला टाउन-1 फीडर के 11 केवी का तार जर्जर हो गया है। जिससे बार-बार टूट कर गिर जा रहा है। जर्जर तार को बदलने का कार्य दिनांक 2 जुलाई को समय प्रातः 20 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक किया जाना है।

जिसके लिए डिहवा भादी, आजमगढ़ रोड, भादी खास, शाहपंजा, पुराना चौक, इराकियाना, खरौना, नोनहट्टा, नजीराबाद, मिल्लत नगर, अलीगंज, चूड़ी मार्केट, अहमद नगर, पक्का पोखरा के अलावा कुछ भाग पश्चिमी कौडियां और पूर्वी कौड़ियां की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता ने कष्ट के लिए खेद जताते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें