#JaunpurNews : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अक्खीपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया मनवल गांव निवासी संजय गौतम (36) पुत्र हरिराम गौतम खुटहन थाना क्षेत्र के सौरैंया गांव में अपनी ससुराल में रहता था। शाहगंज में कभी मजदूरी तो कभी वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। रविवार की सुबह वह काम की तलाश में बाइक लेकर शाहगंज आ रहा था। अक्खीपुर गांव के समीप पहुंचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाई, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण और परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे रहे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News