#JaunpurNews : करंट चपेट में आने से बालिका की मौत | #NayaSaveraNetwork
- पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्या चाइल्ड हास्पिटल के सामने रविवार दोपहर सड़क के किनारे पानी में प्रवाहित हो रहे बिजली के करेंट की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुटी है।
नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित पाकीज़ा आईस फैक्ट्री के समीप सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर बांस की टोकरी आदि बनाने काम करने वाले राजेश बांसफोर परिवार के परिवार के साथ रहता है। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे उसकी पुत्री करिश्मा (10) विद्या चाइल्ड हॉस्पिटल पर लगे वाटर कूलर से पानी पीकर वापस लौट रही थी, कि सड़क किनारे बरसात के कारण लगे पानी में उतरे करेंट की चपेट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजते हुए मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं विद्या चाइल्ड हॉस्पिटल के डॉ. देवी प्रसाद ने बताया कि सड़क किनारे लगे बरसात के पानी में बालिका को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News