#JaunpurNews : बैंक प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ बैंक के ग्राहक ने बगैर उसकी जानकारी के धोखाधड़ी कर 78 हजार रुपए निकालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बड़ागांव निवासी मो. मेराज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप कि बीते 17 दिसम्बर 2023 को उसने अपने परिचित के खाते में 19 हजार रुपए गूगल-पे के माध्यम से ट्रांसफर किया, जो सर्वर फेल होने के कारण ट्रांसफर सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद एचडीएफसी कस्टमर केयर को कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। कस्टमर केयर से एक लिंक मेरे व्हाट्सएप पर भेजा गया और फोन करके ऐप डाउनलोड करने की बात करते हुए भरोसा दिलाया कि वह बैंक कस्टमर केयर से बोल रहा है और 19 हजार बिना ट्रांसफर हुए कट गया है वह वापस कर दिया जाएगा। उसने मुझसे डाउनलोड कराए गए अप को खुलवाया और ऐप खुलते ही मेरे खाते से 78 हजार रुपया कट गया।
मामले की जानकारी पीड़ित उपभोक्ता के द्वारा बैंक मैनेजर को दी और साथ में साइबर क्राइम में भी शिकायत दर्ज करवाई। उक्त शिकायत पिछले 6 माह से पेंडिंग है। मैनेजर ने रिकवरी के माध्यम से 78 हजार मेरे खाते में डाला लेकिन बिना मुझे कोई जानकारी दिए 78 हजार रुपए मैनेजर द्वारा पुनः निकाल लिया गया।
जानकारी करने पर बैंक मैनेजर ने कहा कि हम बैंक रिकवरी में पैसा पेड कर निकाल लेते हैं। उनके इस जवाब से उपभोक्ता परेशान है उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उपभोक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मैनेजर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News