#PrayagrajNews: नाक में घुसा था जिंदा जोक | #NayaSaveraNetwork
- ऑपरेशन कर डॉक्टर ने बचाई जान
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सोमवार को एक सिशील नामक मरीज के नाक का दूरबीन विधि के द्वारा एक जीवित फॉरेन बॉडी (ज़ोक) को सफलतापूर्वक निकाला गया। मरीज़ को एक नाक से कई दिनों से रक्त बह रहा था और नाक के अंदर अजीब सी हलचल भी महसूस हो रही थी। उसको नाज़रेथ हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में ले जा कर जब देखा गया तो एक ज़िंदा ज़ोक उसके बाएं नाक के टर्बिनेट के पीछे छिपा हुआ था और धीरे धीरे वहाँ से रक्त को चूस रहा था। उसको हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग के सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा ने दूरबीन विधि के द्वारा बिना ऑपरेशन के नार्मल स्ट्रक्चर को नुक़सान पहुंचाए सुगमता से निकाल दिया। शुक्र इस बात का रहा कि वो जोक नाक के रास्ते दिमाग़ या आंख में नहीं गया। इस अवसर पर ऑपरेशन थिएटर में बेहोशी के डॉ. एसबी सिंह, सिस्टर अन, सिस्टर शिनू डॉक्टर अनिर्विना आदि उपस्थित रहे।
मरीज़ उत्तराखण्ड के एक वॉटरफॉल के रुके हुए पानी में २ हफ़्ते पहले नहाया था। तालाब में या पोखरें में नहाने वाले लोगों में शरीर के बाहरी हिस्सों में जोक चिपकी हुई तो देखने में मिल जाती है लेकिन नाक के अंदर जोक का मिलना एक अदभुत और रेयर घटना है।
मरीज़ उत्तराखण्ड के एक वॉटरफॉल के रुके हुए पानी में २ हफ़्ते पहले नहाया था। तालाब में या पोखरें में नहाने वाले लोगों में शरीर के बाहरी हिस्सों में जोक चिपकी हुई तो देखने में मिल जाती है लेकिन नाक के अंदर जोक का मिलना एक अदभुत और रेयर घटना है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News