#PrayagrajNews: नाक में घुसा था जिंदा जोक | #NayaSaveraNetwork

  • ऑपरेशन कर डॉक्टर ने बचाई जान

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। सोमवार को एक सिशील नामक मरीज के नाक का दूरबीन विधि के द्वारा एक जीवित फॉरेन बॉडी (ज़ोक) को सफलतापूर्वक निकाला गया। मरीज़ को एक नाक से कई दिनों से रक्त बह रहा था और नाक के अंदर अजीब सी हलचल भी महसूस हो रही थी। उसको नाज़रेथ हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में ले जा कर जब देखा गया तो एक ज़िंदा ज़ोक उसके बाएं नाक के टर्बिनेट के पीछे छिपा हुआ था और धीरे धीरे वहाँ से रक्त को चूस रहा था। उसको हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग के सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा ने दूरबीन विधि के द्वारा बिना ऑपरेशन के नार्मल स्ट्रक्चर को नुक़सान पहुंचाए सुगमता से निकाल दिया। शुक्र इस बात का रहा कि वो जोक नाक के रास्ते दिमाग़ या आंख में नहीं गया। इस अवसर पर ऑपरेशन थिएटर में बेहोशी के डॉ. एसबी सिंह, सिस्टर अन, सिस्टर शिनू डॉक्टर अनिर्विना आदि उपस्थित रहे। 
मरीज़ उत्तराखण्ड के एक वॉटरफॉल के रुके हुए पानी में २ हफ़्ते पहले नहाया था। तालाब में या पोखरें में नहाने वाले लोगों में शरीर के बाहरी हिस्सों में जोक चिपकी हुई तो देखने में मिल जाती है लेकिन नाक के अंदर जोक का मिलना एक अदभुत और रेयर घटना है।






मरीज़ उत्तराखण्ड के एक वॉटरफॉल के रुके हुए पानी में २ हफ़्ते पहले नहाया था। तालाब में या पोखरें में नहाने वाले लोगों में शरीर के बाहरी हिस्सों में जोक चिपकी हुई तो देखने में मिल जाती है लेकिन नाक के अंदर जोक का मिलना एक अदभुत और रेयर घटना है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें