#JaunpurNews : भाभी से नाजायज संबंध को लेकर भाई की हत्या | #NayaSaveraNetwork

  • सनसनीखेज वारदात में दोस्त भी था शामिल, आरोपित गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। खुटहन के उसरौली गांव की दलित बस्ती के बगल बाग में सोमवार को युवक का गला रेतकर की गई नृशंस हत्या में वारदात को अंजाम देने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि उसका सगा छोटा भाई ही निकला। उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई का गला रेत दिया था। घटना का कारण देवर भाभी के बीच अंतरंग संबंध बताया जाता है। मृतक के पिता द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दोस्त अभी फरार बताया जा रहा है। घटनास्थल पर एसपी सिटी शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ शाहगंज अजीत सिह ने पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पीएम हेतु भेज दिया।




उसरौली गांव के कुछ ग्रामीण भोर में शौच को गये थे। जहां बाग में एक शव पड़ा देख शोर मचाने लगे। धीरे-धीरे वहां सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक का गला रेतकर कर नृशंसता पूर्वक उसकी हत्या की गई थी। घटनास्थल पर खून फैला हुआ था। वहीं बगल म्यान सहित चाकू, नायलान की रस्सी और तंबाकू भरी चुनौटी फेंकी मिली। शव को देखकर लगता था कि हत्या इसी स्थल पर की गई है। घटना जंगल की आग की तरह चारों ओर फैल गई। पड़ोसी गांव कपसियां के शिराज अहमद अपने छोटे भाई इरफान के साथ बाइक से रविवार की सायं लगभग साढ़े 5 बजे पट्टी नरेंद्रपुर बाजार गये थे। देर रात उनका भाई इरफान वापस घर लौट आया। रात में पिता के वापस न लौटने पर दूसरे दिन उसके 12 वर्षीय पुत्र जिसान और 8 वर्षीय पुत्र अकरम पिता की तलाश कर रहे थे। साथ में इरफान भी खोजबीन कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उक्त बाग में एक शव मिला है। मृतक के दोनों बेटे भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो शव देखते ही बिलख-बिलख कर रोने लगे। शिनाख्त के बाद पुलिस शव को पीएम भेज घटना की छानबीन शुरू किया। प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी हत्या छोटे पुत्र इरफान ने किया है। घटना के पीछे भाभी देवर के बीच अंतरंग संबंध बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा सख्ती बरतने पर उसने भाई की हत्या करना स्वीकार कर लिया। घटना को अंजाम देने में उसने अपने एक दोस्त को भी शामिल करने की बात कही। हालांकि पुलिस उसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें