#JaunpurNews : बुनियादी सुविधाओं को लेकर मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
- बिजली, पानी समेत गिनवाईं कई समस्याएं
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर के मेडिकल छात्रों ने सोमवार को बिजली, पानी समेत तमाम समस्याओं से लेकर धरना प्रदर्शन किया। शाम तक कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुधि लेने नहीं पहुंचा। मेडिकल कॉलेज में इस समय एमबीबीएस का 3 बैच संचालित हो रहा है और दो बैच पैरामेडिकल के छात्रों का हैं। वर्तमान समय में कुल 460 छात्र पठन-पाठन में है जबकि चौथा बैच इस वर्ष आने वाला है, लेकिन छात्रों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिसमें मुख्य रूप से बिजली, पानी की समस्या बड़ी है, जिसे लेकर छात्र-छात्राएं सोमवार को मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे। जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की।
छात्रों का कहना था कि मेडिकल नियमों के अनुकूल क्लासरूम नहीं है। दो क्लास रूम के भरोसे 460 छात्रों की पढ़ाई हो रही है। हॉस्टल की समस्या बनी हुई है। ओपीडी की व्यवस्था नहीं है, सुविधायुक्त लेक्चर थियेटर अभी तक नहीं मिल सका है। सबसे बड़ी समस्या है कि परिसर में पक्के रास्ते नहीं है। कीचड़ युक्त रास्तों से छात्रों को आवास तक जाना होता है, लाइट की व्यवस्था नहीं है। पहली बारिश होते ही तमाम बिषधर निकल रहे हैं, जिसे छात्रों खतरा बना हुआ है। इसके अलावा साफ-सफाई से लेकर बॉथरूम तक गंदगी अंबार है। पानी की कोई सुविधा नहीं है। इन सबको लेकर धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ा।
छात्रों ने मांग की जब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होगा जिम्मेदार लोग डीएम, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री इसे संज्ञान में नहीं लेंगे तब तक हम लोगों का प्रदर्शन चलता रहेगा। छात्रों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं और यहां के जिम्मेदार लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं है। समस्या बढ़ती जा रही है। इस दौरान छात्रों की शिक्षकों से भी नोंक-झोंक हुई। छात्रों ने बताया कि उन्हें दो साल से यह भरोसा दिया जा रहा है कि जल्दी ही सभी व्यवस्थाएं कर दी जाएगी, लेकिन कुछ नहीं किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News