#JaunpurNews : मीरगंज में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : मीरगंज में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा गोद लिए हुए ग्रामसभा मीरगंज के आगनवाड़ी केंद्र पर शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। न्यू दुर्गा सिटी के डॉ. आलोक यादव, सालवेशन हॉस्पिटल के डॉ. विवेक श्रीवास्तव, केयर डेंटल क्लिनिक के डॉ. गौरव प्रकाश मौर्या, मानस हॉस्पिटल के डॉ. वीपी गुप्ता, डॉ. नीलम गुप्ता, आयुष आयुर्वेदिक के डॉ. सुनील जायसवाल, देव स्कीन केयर के डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, ओरो डेंटल क्लिनिक की डॉ. उज्ज्वला जायसवाल, डॉ. प्रेम कुमार संतोषी ने 265 मरीजों की जांच कर दवा वितरित किया। दुर्गा डायग्नोस्टिक की टीम द्वारा रक्त की जांच किया गया।

शाखा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि परिषद द्वारा गोद लिए हुए इस गांव में प्रचंड गर्मी के कारण बढ़ रही बीमारियों को देखते हुए मरीजों की जांच एव सही उपचार के लिए यह शिविर लगाया गया है जो ग्रामवासियों के लिए उपयोगी होगा। इस मौके पर जिला समन्वयक लोकेश कुमार, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख शरद पटेल, निवर्तमान अध्यक्ष व समग्र ग्राम विकास प्रकल्प प्रमुख शिव कुमार गुप्ता, मीरगंज ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, भृगुनाथ पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, राजेंद्र निगम, प्रदीप जायसवाल, शरद साहू, ध्रुव जायसवाल, संतोष अग्रहरी, रूपेश गुप्ता, आशुतोष पाठक, विकास गुप्ता, मनोज अग्रहरी, प्रदीप सिंह, दीपक केशरी, अजय गुप्ता सहित संस्था के तमाम सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। संचालन सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने किया। आभार प्रकल्प प्रमुख सुजीत गुप्ता ने व्यक्त किया।

नया सबेरा का चैनल JOIN करें