पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर में उर्वशी, जूनियर में मुस्कान और प्राइमरी में रिफत प्रथम रहीं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों की पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में उर्वशी शर्मा प्रथम, सृष्टि गंगवार द्वितीय तथा कु.अनमता ने तृतीय स्थान पर रहकर बाजी मारी। सुशीला ग्रीश इंटर कॉलेज में हुई प्रतियोगिता प्राइमरी, जूनियर और सीनियर तीन ग्रुप में हुई जिसमें पचास से ज्यादा बच्चों ने बड़े ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।। प्राइमरी ग्रुप में रिफत फात्मा प्रथम और कु. रिद्धि द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर ग्रुप में मुस्कान प्रथम, प्रीती द्वितीय तथा मनोरमा राजपूत तृतीय स्थान पर रहीं। अंशिका मौर्य को सान्त्वना पुरस्कार से ही संतोष करना पड़ा जबकि सीनियर वर्ग में उर्वशी शर्मा प्रथम, सृष्टि गंगवार द्वितीय तथा कु.अनमता ने तृतीय स्थान पर रहकर बाजी मारी। खुशनुमा और नीतू मौर्य को सान्त्वना पुरस्कार मिला। पुरस्कार स्वरूप हार, प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण विद और बरेली कालेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे,विशिष्ट अतिथि रणजीत पाँचाले, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव सत्येंद्र सक्सेना तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सक्सेना ने बांटे।
मुख्य अतिथि डॉ. आलोक खरे ने सभी को पर्यावरण के खतरे को बताते हुए चेतावनी दी कि अगर हम अभी भी नहीं सुधरे तो हमारा विनाश करीब में है। छात्राओं ने सुशीला गिरीश इंटर कालेज के मैदान पर नीम,जामुन, बेलपत्री और मीठी नीम के पौधे लगाए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्भय सक्सेना, डॉ एम एम अग्रवाल, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, कल्पना सक्सेना, सुनील कुमार शर्मा,अविनाश सक्सेना, राजीव सिटी, इं. ए. एल. गुप्ता, प्रवीन शर्मा, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
Ad |