#JaunpurNews : विवाहिता को सास-ससुर व देवर पर लगाया मारपीट कर पैर तोड़ा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद। स्थानीय कस्बे की ताड़ताला निवासी एक विवाहिता को सास ससुर तथा देवर ने मारपीट कर पैर तोड़ दिया।घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है। जलालपुर क्षेत्र के अऊवारे गांव निवासी बीरबल निषाद की पुत्री पिंकी निषाद की शादी छह वर्ष पूर्व ऊक्त मुहल्ले के निवासी जयप्रकाश निषाद पुत्र रमाकांत निषाद के साथ हुई थी।पीड़िता की माँ ने बताया कि शादी बाद पिंकी अपने ससुराल वालों के साथ दिल्ली चली गयी थी।वहां पर पिंकी को उसकी सास व ससुर और देवर ने मारा पीटा था।
पिंकी ने पुलिस को सूचना दिया।दिल्ली पुलिस ने दोनो पक्षों में समझौता करवा दिया था।उसके कुछ दिन बाद फिर पिंकी को मारा पीटा गया तब मायके के लोग उसे अपने साथ लिवा गए।लगभग तीन वर्ष रहने के बाद सुलह समझौता हुआ।फिर पिंकी एक बार ससुराल आ गयी।आने के कुछ दिन बाद ही सास,ससुर तथा देवर ने मारपीट कर पिंकी का पैर तोड़ दिया।पिंकी की माँ दुर्गावती निषाद ने तहरीर में सास ससुर व देवर पर कार्यवाही की मांग किया है।उसने कहा कि पिंकी का पति जयप्रकाश जब घर से रोजी रोटी कमाने चला जाता है तब ही वे लोग मारपीट की घटना करते है।जयप्रकाश काफी सीधा साधा है।वह कभी विवाद नही करता।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent