#JaunpurNews : आशुतोष हत्याकांड में निकाला कैंडिल मार्च | #NayaSaveraNetwork

  • मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का 3 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के डेढ़ महीने बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। वारदात को डेढ़ महीने बीत जाने के बाद शाहगंज में युवा एकता मंच ने आशुतोष को इंसाफ दिलाने के लिए नगर में कैंडल मार्च निकाला, जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे पहले शाहगंज एसडीएम शैलेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। बताते चलें कि सबरहद गांव में बीते 13 मई की सुबह पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी थी। दिवंगत पत्रकार के भाई संतोष श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद समेत 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने जमीरुद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार किया। इसके बाद शूटर प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस को मुठभेड़ में मार गिराया गया। वारदात के दौरान अपाची बाइक चला रहे बदमाश नीतीश राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नीतीश ने कबूला कि पत्रकार आशुतोष की हत्या के लिए पाराकमाल गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर सिकंदर आलम ने 10 लाख की सुपारी दी थी। फिलहाल सिकंदर आलम फरार है। परिजनों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग थी। इसी कड़ी में युवा एकता मंच के बैनर तले बुधवार को घासमंडी चौराहा स्थित राम जानकी मंदिर से निकली रैली कोतवाली चौक, डाकखाना तिराहा होते हुए जेसीज चौक पहुंची और श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई। रैली को भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह, प्रदीप जायसवाल, अक्षत अग्रहरि, सुशील सेठ बागी, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव ने संबोधित किया। संचालन श्रीश गुप्ता ने किया। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में घटना की सीबीआई जांच, दिवंगत पत्रकार के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और पुत्र को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।




*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



नया सबेरा का चैनल JOIN करें