#JaunpurNews : अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करें : सीडीओ | #NayaSaveraNetwork
- बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, कायाकल्प, मिशन प्रेरणा फेस-2, निपुण भारत के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय का एक सप्ताह के अंदर निरीक्षण कर शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति की जांच करें। अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करें। ईट-भट्टों, बस अड्डा, स्टेशन आदि सहित अन्य स्थानों पर जाकर बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए उनका नामांकन कराये।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों को मीटिंग के माध्यम से और गांव में डुग्गी और मुनादी करके नामांकन बढाएं। अध्यापकगण एसएमसी और पीटीएम बैठक कर पिछले सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित करें। निपुण के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। बैठक के दौरान उन्होंने मूकबधिर एवं दृष्टि बाधित बच्चों के लिए दिव्यांग जन कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा बचपन डे-केयर स्कूल संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रधान के माध्यम से ऐसे दिव्यांग बच्चों की चिन्हाकन किए जाने हेतु निर्देशित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूराम, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, डायट प्राचार्य, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News